झांसी, 15 अप्रैल . 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला हॉकी पंजाब और हॉकी मध्यप्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें हॉकी पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल में पंजाब की ओर से जुगराज सिंह ने दो गोल (30वें और 49वें मिनट) कर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई. जस्करण सिंह (38′) और मनिंदर सिंह (46′) ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की. दूसरी ओर, मध्यप्रदेश के लिए एकमात्र गोल प्रताप लकड़ा ने 28वें मिनट में किया. हार के बावजूद हॉकी मध्यप्रदेश ने रजत पदक के साथ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.
जीत के बाद हॉकी पंजाब के कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, “हमारा प्लान शुरुआत से आक्रामक खेलने का था और टीम ने इसे बखूबी अंजाम दिया. जुगराज ने बेहतरीन खेल दिखाया. कुछ मौके जरूर चूके लेकिन स्वर्ण पदक जीतकर बेहद खुशी हो रही है. घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा खास होता है.”
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश हॉकी ने मणिपुर हॉकी को 5-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. उत्तर प्रदेश के लिए कुशवाहा सौरभ आनंद ने दो गोल (29′, 49′) कर मैच में अहम भूमिका निभाई. शारदानंद तिवारी (35′), दीप अतुल (48′) और शिवम आनंद (60′) ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की.
मणिपुर की ओर से मोइरांगथेम रबीचंद्रन सिंह (45′) ने एकमात्र सांत्वना गोल किया.
इस तरह झांसी में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पंजाब ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश ने रजत और उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट का समापन किया. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धा की गुणवत्ता ने भारतीय हॉकी के उज्ज्वल भविष्य की झलक पेश की.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें फिर देखें कमाल
डायबिटीज के मरीजों के लिए 5 हेल्दी चाय के विकल्प
किशोरों के लिए प्रभावी स्किनकेयर रूटीन: पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के उपाय
हरदोई में बुजुर्ग को सांप पकड़ना पड़ा महंगा, अस्पताल में मच गया हड़कंप
शराब पीने के बाद हो रहा हैंगओवर और एंग्जायटी, फट से भाग जाएगा सिरदर्द, बस करें ये आसान उपाय