पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — कालीपुजा से पहले बेल्दा थाने की पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. शुक्रवार रात को पश्चिम मिदनापुर जिले के बेल्दा के सुभाषपल्ली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान और गोदाम में छापा मारा.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, बरामद किए गए सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया.
बेल्दा थाने के अधिकारी गोबर्धन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले दीघा-मिदनापुर रूट पर एक निजी बस की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उनके निर्माण का सामान बरामद किया गया था. उस कार्रवाई में बस से कई क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी, जो दीघा से मिदनापुर की ओर जा रही थी.
इस बार की कार्रवाई में भी पुलिस की तत्परता के कारण सुभाषपल्ली इलाके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बिहार चुनाव 2025: हिलसा में जदयू बनाम राजद का कड़ा मुकाबला, जनसुराज ने भी खोला है मोर्चा
भारत ने कभी विजय के लिए नहीं, बल्कि संस्कृति और ज्ञान से दुनिया को समृद्ध किया : मोहन भागवत
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने` बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत पर जय शाह के बयान पर पाकिस्तान ने जताई नाराज़गी
अधर में गाजा शांति योजना! इजरायली मंत्री स्मोट्रिच चाहते हैं 'वॉर' –