नई दिल्ली, 08 अप्रैल . कॉरपोरेट और एजुकेशन सेक्टर के लिए ई-लर्निंग कंटेंट तैयार करने वाली कंपनी इंफोनेटिव सॉल्यूशंस ने मंगलवार को आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया. कंपनी के शेयर आज बड़ी गिरावट के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए. कमजोर लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव के कारण थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए. आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 79 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे. आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 63.20 रुपये के भाव पर हुई. लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में ये शेयर कुछ ही देर में लुढ़क कर 60.04 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया. इस तरह पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 24 प्रतिशत का नुकसान हो गया.
इंफोनेटिव सॉल्यूशंस का 24.71 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 मार्च से 3 अप्रैल के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 4.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 18.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 2.15 गुना सब्सक्रिप्शन आया था. इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 4.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 31.28 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट्स और कोर्सेज तैयार करने, लैपटॉप की खरीदारी करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक 2021-22 में कंपनी को 2.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. हालांकि 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ गिरकर 1.07 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. इसके बाद स्थिति में सुधार हुआ और 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ उछल कर 1.45 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी के राजस्व में भी उतार चढ़ाव होता रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में इसे 18.63 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसी तरह 2022-23 में 20.95 करोड़ रुपये और 2023-24 में 18.08 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें, तो इसकी पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 3.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इसी तरह इस अवधि में कंपनी 11.42 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने में सफल रही थी.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
स्टार्क का वो ओवर जिसने पलटी बाज़ी, धड़कनें रोकने वाले सुपरओवर में छक्के से हुआ फ़ैसला
शनिदेव की कृपा और ग्रहो की बदलती चाल से इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा, दुख दर्द से मिलेगा छुटकारा
Delhi Government Hikes Minimum Wage: Over 40 Lakh Workers to Benefit, Salaries Up to ₹24,356 Now
शोकल योग में राधाकृष्ण की कृपा से इन राशियों के जातको के कारोबार में होगी चौतरफा वृद्धि, वीडियो में जाने आज का भविष्य
'ममता बनर्जी ने दंगाइयों को शांति का दूत बताया' मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का हमला