भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंगारी पुल के समीप शुक्रवार को एंबुलेंस और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए,जिसमें दो की स्थिति गंभीर है। राहगीरों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद दो युवक को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में एंबुलेंस और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घायल की पहचान सन्हौली के रहने वाले मोहम्मद ताज (21), मोहम्मद मेहताब (20) और मोहम्मद मुराद (22) के तौर पर हुई है। सभी एक बाइक पर बैठकर जगदीशपुर बाजार के तरफ समान खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस और बाइक को जब्त कर लिया है। घायल, मोहम्मद महताब ने बताया कि एंबुलेंस ने सामने से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि आपस में तीनों रिश्तेदार हैं शुक्रवार सुबह ही मेरी शादी हुई है, रिश्तेदार के लिए कपड़ा खरीदने के लिए जा रहे थे। इधर, पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन, सूचना के बाद अस्पताल के लिए रवाने हो गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड, वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से˚
एफआईआई की बिकवाली रुक नहीं रही, 5 दिनों की लगातार बिकवाली में शेयर बाज़ार से 1 अरब डॉलर निकाले
घर से कीटों और चूहों को भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय
झारखंड में ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
गौतम गंभीर की रणनीति: रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बन सकते हैं नए ODI कप्तान