झज्जर, 21 जून (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर झज्जर में विश्व योग दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को ज्ञापन देकर मांगों को पूरी करवाने की गुहार लगाई।
एनएचएम कर्मचारी संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि उन्हें न तो सालाना बढ़ोतरी मिल रही है और न ही सरकार द्वारा 2021 में की गई घोषणा अनुसार सातवां वेतन मिल पा रहा। यहां तक कि जो हर महीने समय पर सैलरी मिलती थी अब उस सैलरी के भी घर चलाने के लिए लाले पड़ गए हैं। कभी आधी सैलरी मिलती है तो कभी मिलती ही नहीं। अगले महीने पर बात चली जाती है
डॉ. कृष्णलाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार तक उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख दिया जाएगा।
कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल में एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही जनता की रक्षा के लिए करोना को मात देने में सफलता हासिल की, नितिन कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है।
भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले कहा था कि पार्टी की सरकार आते ही उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। पार्टी चुनाव भी जीत गई है इसलिए एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करें। इस मौके पर सतपाल शर्मा, डॉ. भूपेंद्र, डॉ रोबिन, योगाचार्य बलदेव व अन्य एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे।
झज्जर की पंजाबी धर्मशाला में समाज की ओर से आयोजित समझ में डॉक्टर कृष्ण लाल का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों को समाज के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य अतिथि ने विशेष तौर पर नप की पूर्व चेयरपर्सन कविता नंदवानी, पार्षद सुषमा तिलक गोंसाई, नवीन बिट्टू छाबड़ा, स्व. हिमांशु हंस हन्नी के भाई सुधांशु हंस, नप चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समाज की ओर से मुख्य रूप से झंग बिरादरी से प्रधान पं. कृष्ण लाल शर्मा, मुलतान बिरादरी से प्रवीण सुखीजा, लैय्याा बिरादरी से उमेश नंदवानी, कोट अद्दू बिरादरी के प्रधान प्रतिनिधि योगेश रंजन ने कार्यक्रम संयोजन में अहम भूमिका निभाईं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
Amit Shah in Rajasthan : गृह मंत्री अमित शाह का आज जयपुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान
सबालेंका ने मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, यूएस ओपन की तैयारी के लिए आराम को दी प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव में लेंगे भाग
आज किन मूलांकों को मिलेगा भाग्य का साथ और कौन हो सकता है आर्थिक धोखे का शिकार, अंक ज्योतिष के अनुसार जाने कैसा रहेगा दिन ?
सीरिया पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने कहा, 'हिंसा ख़त्म करने पर बनी है सहमति'