बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से दो पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन बरामद की
चंडीगढ़, 24 अप्रैल . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को फिराेजपुर सीमा पर बुधवार काे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है. जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है. बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के दौरान सीमावर्ती इलाकाें से दो पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन की तीन खेप काे बरामद किया है.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का एक जवान ड्यूटी के दौरान गलती से पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था. इसके बाद इस बीएसएफ जवान को बुधवार 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है.
इस संबंध में बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार सर्च आपरेशन चलाया हुआ है और इलाके में गश्त को तेज कर दिया गया है. उन्हाेंने बताया कि बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है. बीएसएफ ने गांव हरदो रतन, महावा, राजाताल और गल्लूवाल के पास के खेतों से दो पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन की तीन खेप काे बरामद किया है. इन पैकेटों में 1.6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावा एक पिस्तौल और पिस्तौल के पुर्जे और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. प्रवक्ता के अनुसार बरामदगी में एक डीजेआई माविक-3 क्लासिक और एक डीजेआई एयर-3 एस ड्रोन है. उन्हाेंने बताया कि तस्करी के सामान को पीले टेप से बांध कर सुरक्षित किया गया था. बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ तेजी से संयुक्त अभियान और तकनीक आधारित जवाबी कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की है.
—————
शर्मा
You may also like
पहलगाम हमले के बाद इस पार्टी का विधायक पाकिस्तान का कर रहा था बचाव, देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार
'घोड़े पर सवार होकर जैसे ही बढ़े, पीछे से गूंजी गोलियां' पहलगाम से बचकर आए परिवार के दहशत के 14 घंटे की दास्तां
Ramayan के अनुसार इन चार लोगों के पास कभी नहीं टिकती लक्ष्मी ..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ♩
शनिवार को शनिदेव की पूजा: सरसों के तेल का महत्व
Asaduddin Owaisi: कश्मीरियों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद हो, आतंकवाद को पनाह देने वाले पर हो एक्शन, सर्वदलीय बैठक से निकलकर क्या बोले ओवैसी?