कानपुर, 03 मई . आप जैसे मेधावी बच्चों को सम्मानित करके हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आप जैसे मेधावी बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं. यह बातें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में हाई स्कूल व इंटर के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को महिला कार्यकर्त्ता ने टीका लगाया. साथ ही मिष्ठान खिला व पटका पहना कर सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं. जो बच्चे आज हाइस्कूल में है और दो साल जब वो इंटर में उत्तीर्ण हो तो हम सबको उनको पुनः सम्मानित करने का अवसर मिले. जिला अध्यक्ष ने बच्चों से कहा कि मेरे द्वारा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा आप के लिए जो भी संभव होगा हम उसको करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. मेरे घर के दरवाजे और भाजपा कार्यालय के दरवाजे आप के स्वागत के लिए हमेशा खुले हैं.
कार्यकम में प्रमुख रूप से स्पर्श सक्सेना, श्रेया तिवारी,कामिल अहमद, श्रुति बनर्जी, अर्चना अजमानी,अभय वर्मा सहित 30 मेधावियों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, जनमेजय सिंह शिवांग मिश्रा आशा पाल,अनुपम मिश्रा,सीमा एम बी ए,रिचा सक्सेना,विनय पटेल,उपेंद्रशुक्ला , मनीष त्रिपाठी,पूनम कंवर,आदि उपस्थित थे.
/ मो0 महमूद
You may also like
लेख: सीमा पर एक्शन... पहलगाम हमले के बाद क्या चाहता है संघ
पाकिस्तानी हैकर्स का भारत पर साइबर हमला, रक्षा मंत्रालय से जुड़ी वेबसाइट हैक करने का दावा, संवेदनशील डेटा तक बनाई पहुंच
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे 〥
जन्म से हैं अगर ऐसे निशान तो वो महिला होती है सौभाग्यशाली, शादी के बाद पति की बदल देती है किस्मत; 〥
06 मई से इन 4 राशियों का बदलने वाला हैं भाग्य अचानक शनिदेव कर देंगे मालामाल