रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रायबरेली में दलित समाज के हरिओम वाल्मीकि की हत्या और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध मार्च निकाला और पुतला दहन किया.
विरोध मार्च अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया.
मौके पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं बल्कि संविधान और न्याय की हत्या है. देश में दलित, आदिवासी, मुसलमान और पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसकी आवाज़ कमजोर है, उसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है.
मौके पर रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी अभिलाष साहु, राजन वर्मा निरंजन पासवान, सुरेन राम, अमरेन्द्र सिंह, राजू राम, सूजर कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मप्र में कप सिरफ से अब तक 22 बच्चों की मौत, चेन्नई से निर्माता फार्मा कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी दिल्ली पहुंचे
33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली और एक भारतीय गिरफ्तार
बाघ-तेंदुओं को पकाकर खा रहे, खाने की कमी हुई तो जंगली जानवरों को ही बना रहे निवाला
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं` रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप