बाराबंकी, 06 नवंबर . उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के नाम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का साइबर जालसाजी का मामला
प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी जब राज्य मंत्री से हुई तो उन्होंने दरियाबाद काेतवाली में जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
याेगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके जानने वाले लोगों से संदेश के जरिए पैसे मांगने का प्ररकरण सामने आया. जब राज्यमंत्री को लोगों ने इसकी जानकारी दी तो उन्हाेंने बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. देर रात दरियाबाद पुलिस ने बिना देरी किए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर जालसाज काे लेकर जांच पड़ताल
शुरू कर दी है.
राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने तुरंत ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इसकी जानकारी दी कि यह आईडी उनके फर्जी है, कोई भी व्यक्ति किसी को पैसा ना दे.राज्यमंत्री ने बताया कि मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाई गई थी. जानकारी हाेने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोई भी व्यक्ति किसी को पैसा ना दे, कोई दिक्कत हो तो हमसे सीधे बात करें.
दरियाबाद कोतवाल ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जालसाज की तलाश के लिए सर्विलांस के साथ साइबर सेल एक्सपर्ट के माध्यम से
छानबीन की जा रही है. इसमें जाे लाेग शामिल हाेंगे बक्सा नहीं जाएगा.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी