सीतापुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली इलाके में मंगलवार की रात्रि शातिर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर 200 माेबाइल चाेरी कर ले गए। चाेरी माेबाइलाें की कीमत 25 लाख बताई जा रही है। मामले में पुलिस जांच करते हुए चाेराें की तलाश में जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैंची पुल के निकट शास्त्री नगर मोड़ पर विनोद राठौर की विनोद ट्रेडर्स के नाम से एक मोबाइल की दुकान है। बुधवार काे विनोद राठौर ने सूचना दी कि उसकी माेबाइल दुकान में सेंध लगाकर चाेर 200 माेबाइल चाेरी कर ले गए हैं। इस सूचना पर थाना नगर काेतवाल अनूप शुक्ला, चौकी प्रभारी पुलिस फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे। दुकानदार ने पूछताछ में चाेरी गए माेबाइलाें की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई। बड़ी चाेरी की जानकारी पर एडिशनल एसपी आलाेक सिंह भी माैके पर आ गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चाेराें के खिलाफ तहरीर दी है।
वहीं सीओ ने बताया कि चाेर दुकान की दीवार में सेंधमारी कर अंदर दाखिल हुए हैं। चाेरी के बाद चाेर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल जांच में सामने आया है कि देर रात बारिश के बीच चाेराें ने वारदात अंजाम दी गई है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिंगरप्रिंट और माैके से जुटाए अन्य साक्ष्याें के आधार पर चाेराें की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
छठ बाद बिहार में ही आपके बच्चों के शिक्षा-रोजगार का इंतजाम : प्रशांत किशोर
इंदौर जिले का 11वां ग्रिड उर्जीकृत : मंत्री तोमर
सर्पदंश से बचाव और उपचार की जागरूकता के लिये दक्षिण पन्ना वन विभाग की अनूठी पहल
बिजली चोरी के सूचनादाताओं को पारितोषिक की 5 फीसदी राशि का तुरंत भुगतान
स्पेन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले भारत के राजदूत पटनायक, आपसी संबंधों को लेकर हुई चर्चा