जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान... भारत के लिए खतरा बना 'थ्री ब्रदर एलायंस', जानें मोदी सरकार की काउंटर पॉलिसी
नए मित्र बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान,सच्चे मित्र में होते हैं ये गुण
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस भी कर सकती है एफआईआर
जितना रोमांच, उतना खौफनाक भी! रणथम्भौर के जंगल में रात को दिखने वाले साए का राज़ जान डर के मारे निकल जाएगी चीख
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को विधेयक प्रस्तुत करने के संबंध में अनुच्छेद 200 पर प्रश्न सुप्रीम कोर्ट को भेजा