रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने Jharkhand कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी- सीजीएल) Examination के कथित पेपर लीक मामले की जांच के क्रम में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
सीआईडी सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जेएसएससी सीजीएल Examination में कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने और अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया था.
इस संबंध में सीआईडी ने जांच शुरू की थी और एक के बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं,जिनमें पुलिसकर्मी और गिरोह के सरगना भी शामिल हैं. गिरफ्तार प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना पर पेपर लीक-धोखाधड़ी के रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे हैं.
इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और गिरोह के मास्टरमाइंड भी शामिल हैं. Jharkhand उच्च न्यायालय ने Examination के अंतिम परिणाम के प्रकाशन पर रोक लगा रखी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

मीन साप्ताहिक राशिफल, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक रहेंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा

इंग्लैंड के खिलाफ ब्लेयर टिकनर का 'चौका', न्यूजीलैंड को सिर्फ 176 रन का टारगेट

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई के दौरे पर, इंडिया मैरीटाइम वीक-2025 में करेंगे शिरकत

स्कूटर के बाद HERO लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बढ़ेगी ओला, बजाज की मुसीबत!

बिहार की हवा बनी जहर, सांस लेना हुआ मुश्किल — कई शहरों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI





