हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान प्रशासन की व्यवस्थाएं उस समय धरी रह गयीं जब अचानक कांवड़ पटरी मार्ग धंस गया। मार्ग धंसने से वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। कांवड़ मार्ग के धंसने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रशासन के अनुसार, हर की पैड़ी से सीसीआर होते हुए जाने वाली कांवड़ पटरी पर पेयजल निगम की लाइन लीकेज हो गई। लीकेज इतना बड़ा था कि उससे पूरी सड़क ही कटकर बह गई और कई मीटर तक गहरा गड्ढा हो गया। जिसके तुरंत बाद हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कमान संभाली और अपने अधीनस्थों के साथ पटरी मरम्मत कार्य शुरू कराया।
अंशुल सिंह ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक अलग से रास्ता बनाया गया है, जिससे कावड़ यात्रा बाधित न हो। उन्होंने बताया कि कावड़ पटरी के ठीक नीचे पेयजल निगम की लाइन थी जो सन 1972 में डाली गई थी, जो शायद जर्जर होने के कारण लीक हो गई। उन्होंने बताया कि लाइन की मरम्मत कर कावड़ पटरी की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB की सर्जिकल स्ट्राइक: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, पकड़े जाने पर फेंक दिए रूपए
शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना
ब्रेक लेने के बारे में सोचने से पहले मुझे अभी बहुत कुछ करना है : दिल संधू