Next Story
Newszop

कनाडा ने खालिस्तान नाम से दूतावास नहीं, एक सांपों का अड्डा खोला हैः आर पी सिंह

Send Push

नई दिल्ली, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कट्टरपंथी सिख तत्वों ने ‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान’ नाम से एक प्रतीकात्मक दूतावास खोल दिया है। यह कथित दूतावास सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के एक हिस्से में स्थापित किया गया है। इसपर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि कनाडा ने दूतावास नहीं बल्कि एक सांपों का अड्डा खोला है, जो उग्रवाद और अलगाववाद का केंद्र बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ ग़लत निर्णय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय संधियों का विशेष रूप से विएना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशन्स का सीधा और गंभीर उल्लंघन है, जो केवल संप्रभु देशों के मिशनों को मान्यता देता है, किसी काल्पनिक अलगाववादी राज्य को नहीं।

आरपी सिंह ने हिलेरी क्लिंटन की चेतावनी को याद दिलाते हुए कहा कि अगर आप अपने आंगन में सांप पालेंगे तो वो आपके पड़ोसियों के साथ एक दिन आपको भी डंस लेंगे। जिन चरमपंथी ताक़तों को “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” के नाम पर पनाह दी जा रही है, वही ताक़तें अतीत में आतंकवाद का महिमामंडन कर चुकी हैं, भारतीय राजनयिकों की हत्या कर चुकी हैं और आज भी भारत के खिलाफ़ हिंसा को भड़का रही हैं। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं बल्कि एक लोकतंत्र के खिलाफ राज्य प्रायोजित राजद्रोह है।

आर पी सिंह ने कहा कि इस चिंताजनक घटनाक्रम को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को तत्काल और सशक्त राजनयिक विरोध दर्ज कराना चाहिए। यह सिर्फ़ कनाडा का आंतरिक मामला नहीं है। यह भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, और अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक मानदंडों पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा कि भारत को कनाडा से तथाकथित खालिस्तान एम्बेसी पर तत्काल सफाई मांगनी चाहिए। इसके साथ ही ऐसे किसी भी अलगाववादी संगठन को मिली फंडिंग या मान्यता को तुरंत समाप्त किया जाए। भारत ने हमेशा राजनयिक परिपक्वता दिखाई है, लेकिन अब ऐसे देशों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनानी होगी जो अलगाववादी एजेंडों को ऑक्सीजन दे रहे है।

उन्होंने कहा कि कनाडा को खुद से पूछना चाहिए कि वो लोकतंत्र को पोषित कर रहे हैं या आतंकवाद को जन्म दे रहे हैं? भारत चुप बैठकर अपनी संप्रभुता का अपमान और उल्लंघन नहीं सहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now