Next Story
Newszop

सब्जी दुकानदार के साथ बैंक भी किए था नाले व सड़क पर अतिक्रमण

Send Push

नगर निगम के बुलडोजर ने हटाया अतिक्रमण

झांसी, 7 अप्रैल . दुकान व संस्थान के आगे शेड लगाकर या चबूतरा बनाकर सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सोमवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने मोर्चा खोल दिया. इससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मच गया. नगर निगम का बुलडोजर देख दुकानदार अपना सामान समेटकर भागते नजर आए. हालांकि, अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने लोगों को अपना सामान समेटने की मोहलत भी दी. अतिक्रमणकारियों में पार्लर समेत बैंक भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये पाया गया. इसे नगर निगम के बुलडोजर ने पलक झपकते ही धराशायी कर दिया.

सोमवार की दोपहर नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव लाव लश्कर के साथ सीपरी बाजार के गोन्दू कंपाउंड वार्ड 59 में पहुंचे. यहां उनके साथ नगर निगम में तैनात सेना के रिटायर्ड जवानों का अतिक्रमण निरोधी दस्ता भी था.पहले अधिकारियों ने अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित किया, इसके बाद बुलडोजर बुलाया. बुलडोजर जैसे ही मौके पर पहुंचा तो अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने दुकानदारों को सामान हटा लेने का मौका दिया और इसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर टूट पड़ा.

नालों पर था अतिक्रमण

गोन्दू कंपाउंड की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. ऐसे में जब नगर निगम के अधिकारी यहां पहुंचे तो पाया कि लोगों ने यहां नालों पर ही दुकानें बढ़ा ली हैं. किसी ने सड़क तक टीन शेड डाल रखा था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी कि यदि वह फिर से अतिक्रमण करते हैं तो मौके पर मिला सामान जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ भारी जुर्माना भी देना होगा.

बारिश से पहले होगी सफाई

संयुक्त नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों द्वारा नाले-नालियों पर अतिक्रमण कर लेने से पानी की निकासी बाधित हो जाती है. लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नालियां चोक हैं. ऐसे में आज बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया है. बताया कि बारिश में जल निकासी अवरुद्ध होने से लोगों को परेशानी होती है. अतिक्रमण करने वालों को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है.

अतिक्रमण दस्ते पर अभद्रता का आरोप

अतिक्रमण हटाने के नाम पर आए दिन अतिक्रमण दस्ता टीम पर लोगों से अभद्रता मारपीट जैसे आरोप लगते रहते है. अभी हाल ही में जेसीबी मशीन से सब्जी व्यापारियों की सब्जी कुचलने ओर अभद्रता करने के वायरल हुए वीडियो के बाद गरमाया मामला शान्त भी नहीं हुआ था कि आज अतिक्रमण दस्ते का एक वीडियो और वायरल हो गया. इसमें महिला ने खुद के साथ अभद्रता और उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट और महिला से अभद्रता का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीपरी बाजार के गोंदू कंपाउंड निवासी जगन्नाथ कुशवाह की गेट पर जगन्नाथ किराना स्टोर के नाम से दुकान खुली है. इसी दुकान के बगल में एक खोखा भी रखा हुआ है. जगन्नाथ की पत्नी विनीता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज दोपहर को नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम जेसीबी मशीन लेकर आई और बिना कोई सूचना दिए उसकी दुकान के चबूतरे की तोड़फोड़ कर दी. साथ ही गरीब व्यक्ति का खोखा भी कुचल दिया. विनीता का आरोप है कि सूचना पर वह अपने पुत्र अविनाश के साथ दुकान पर पहुंची और बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ का आरोप लगाया तो अतिक्रमण दस्ता की टीम उसकी दुकान में घुसने लगी. उन्हें रोका तो उसका बुरी तरह से हाथ पकड़कर अभद्रता की. जब उसके पुत्र ने मां के साथ अभद्रता करने से रोका तो पुत्र के साथ भी मारपीट की. इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़िता ने वायरल करते हुए कार्यवाही की मांग की है.

—————

/ महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now