महोबा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के महोबा जिले की सीमा से जुड़े Madhya Pradesh की सीमा के पास महोबकंठ थाना क्षेत्र में सड़क पर अचानक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. रात में सड़क पर मगरमच्छ को घूमता देख राहगीरों में भय का माहौल पैदा हो गया . तो वहीं मगरमच्छ दिखने के बाद वन विभाग एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर है . ग्रामीणों से रात के समय नदी व नहर किनारे न जाने और साथ ही सतर्क रहने के की अपील की है.
जनपद की सीमा से सटे Madhya Pradesh की सीमा के पास महोबकंठ थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव की सड़क पर लहचूरा बांध के पास बुधवार की देर रात एक मगरमच्छ अचानक सड़क पर घूमने निकल पड़ा, जिसे देख राहगीरों की हवा टाइट हो गई. तो वहीं राहगीरों में अफरा तफरी मच गई. कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जिसके बाद कुछ राहगीरों ने मगरमच्छ से दूरी बनाए हुए उसकी फोटो मोबाइल में कैद कर लीं. जो कि अब वायरल हो रही हैं. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीण मंगल, राजू , रामकुमार, पप्पू आदि ने बताए कि एमपी की सीमा के पास ही जिले में लहचूरा बांध स्थित है. जिसकी मुख्य नहर एक छोटी नदी के जैसी है. कई बार जंगली जानवर सड़क या आबादी के आसपास पहुंच जाते हैं. तो वहीं इंटरनेट पर मगरमच्छ का सड़क पर विचरण करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सतर्क रहने के निर्देश
विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं ,तो वहीं वन विभाग अलर्ट हो गया है. विभागीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से रात के समय नदी व नहर किनारे न जाने के निर्देश दिए हैं. व दिन के समय भी चरवाहों को नदी किनारे सतर्कता बरतने की अपील की है.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
गुजरात में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?
पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार : प्रवीण खंडेलवाल
इस दीपावली तेजी से घूम रहे कुम्हाराें के चाक
दहलाने वाला हादसा: झुंड में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, 35 की मौत
बांकुड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने एमडीबी डीएवी स्कूल में छात्रों को सिखाई सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की अहमियत