जोधपुर, 08 अप्रैल . हाथ ठेला केबिन फुटपाथ संयुक्त मजदूर वेलफेयर एवं विकास समिति जोधपुर, फुटपाथ ठेला एवं खाद्य सामग्री स्वरोजगारी यूनियन जोधपुर और जोधपुर फुटपाथ कैबिन संचालन यूनियन जकी ओर से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया स्ट्रीट वेंडर्स सेमिनार का आयोजन 10 अप्रैल को भाटी मेमोरियल हॉल राम मोहल्ला में आयोजित किया जाएगा.
हाथ ठेला केबिन फुटपाथ संयुक्त मजदूर वेलफेयर एवं विकास समिति जोधपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवड़ा, फुटपाथ स्टॉल एवं केबिन खाद्य सामग्री स्वरोजगार संघ जोधपुर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रजापत और जोधपुर कैबिन फुटपाथ संचालन यूनियन जोधपुर के अध्यक्ष मदनसिंह सोलंकी ने बताया कि दस अप्रैल को जोधपुर में होने वाले स्ट्रीट वेंडर्स सेमिनार में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के अनुसार सभी स्ट्रीट वेंडरों व फुटपाथ व्यापारियों को अपने अधिकारों व हितों के लिए उनको जागरूक करना और स्ट्रीट वेंडरों व फुटपाथ व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के लिए एक्ट के अनुसार समाधान करवाना और स्ट्रीट वेंडर्स व फुटपाथ व्यापारियों के विकास व उत्थान के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करवाना है ताकि वह अपना रोजगार सम्मान पूर्वक कर सके.
उन्होने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के रूप में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक शहर अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, महापौर कुंती परिहार व वनिता सेठ, जिला कलेक्टर गौरव गोयल और पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के साथ नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी को बुलाया गया है. सम्मेलन की अध्यक्षता नासवी के संयोजक अरविंदसिंह करेंगे.
/ सतीश
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से क्या दशहरी आम के निर्यातकों का स्वाद बिगड़ेगा?
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ㆁ
करें अरुणाचल की इन बेशुमार खूबसूरती वाली जगहों को एक्सप्लोर
अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
क्या मुस्लिम महिलाएं भी तलाक के बाद ले सकती हैं गुजारा भत्ता? यह है नियम