दुमका, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोगों ने दीपों का महापर्व दीपावली काे हर्षोउल्लास से मनाया. पूरा शहर पारंपरिक मिट्टी के दीये, रंग-बिरंगी लछेदार सजावटी लाईटों इमारते जगमगा रही थीं. लोगों ने मंगलवार की तडके सुबह तक पटाखे फोडे और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई. वहीं छोटी दीपावली पर लोगों ने दीए जलाए और पटाखे फोडे.
बच्चों और युवाओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाईं.
इस अवसर पर महिलाओं ने मां काली का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना किया और मां का आशिर्वाद लिया.
दीपों की जगमगाहट के बीच क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में माता काली की पूजा बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा भाव से संपन्न आयोजित हुई. बंगला कार्तिक माह की अमावस्या पर काली मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने माता काली को दूध, दही, फूल, बेलपत्र, आरवा चावल, फल और मिष्ठान अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना किया. कई मंदिरों में पारंपरिक रीति के अनुसार बकरा बली की प्रथा भी निभाई गई. पूजा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. रातभर मंदिरों में घंटी और मंत्रोच्चारण की गूंज से वातावरण पवित्र बना रहा. श्रद्धालुओं ने माता काली से अपने परिवार और पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना किया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, एआईएडीएमके और भाजपा ने स्टालिन सरकार से एहतियाती कदम उठाने की मांग की
नितिन मुकेश की पोती नूरवी ने निभाई घरौंदा पूजन की परंपरा, तस्वीर ने जीता दिल
Constable Job 2025: बढ़ गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की अप्लाई डेट, 7565 वैकेंसी के लिए न छोड़ें ये मौका
हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की,` जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ