शिवपुरी, 16 अप्रैल . शिवपुरी के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र शिवपुरी में बुधवार को प्रवेश उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति ने उपस्थित बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्रथम सीढ़ी है. छात्रों द्वारा स्वागत गीत, समूह नृत्य, कविता-पाठ तथा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया. विशेष रूप से कक्षा एक के बच्चों ने अपनी भावनाओं को भाषण,भजन एवं नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में विद्या प्रवेश पत्रिका और उपहार वितरण हुआ. प्रवेश उत्सव ने नन्हें विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरने और उन्हें विद्यालय से भावनात्मक रूप से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा द्वारा साधुवाद दिया गया.
/ रंजीत गुप्ता
You may also like
मच्छर आप के घर का पता भूल जायेंगे आपके घर से डरेंगे जानिये कैसे
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स
शिव योग में शनिदेव की विशेष कृपा से खुलेंगे भाग्य के द्वार, वीडियो राशिफल में जानिए किन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
दामाद संग भागी सास के पति ने रखी कौन सी शर्त? जानें पूरा मामला