-12 घंटों में दो पुलिस मुठभेड़,दोनों लुटेरे हुए घायल
गाजियाबाद, 25 मई . गाजियाबाद में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन जारी है . इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस ने रविवार तड़के एक चेन लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से लूटेरा घायल हो गया है . पिछले 12 घंटे के दौरान बदमाशों के साथ गाजीपुर बाद पुलिस की है दूसरी मुठभेड़ है . मुठभेड़ों में दोनों ही अपराधी घायल हुए हैं . इससे पहले कोतवाली पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित माल के बाहर चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश नईम को गिरफ्तार किया था.
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना लिंक रोड पुलिस अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए महाराजपुर मन्दिर के तिराहे पर दिल्ली से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी सवार एक व्यक्ति आनन्द विहार दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया. जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया. तो नहीं रुका और अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर महाराजपुर की तरफ भागने लगा शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया . पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहा बदमाश कौशाम्बी बस अड्डे के पीछे खाली पडे मैदान में स्कूटी को तेजी से भगाने व मैदान ऊबड़ खाबड़ व मिट्टी होने के कारण स्कूटी फिसल कर गिर गई .
पुलिस पार्टी को पीछे आते देख भाग रहे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया . पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया . घायल बदमाश का नाम विवेक निवासी शिव्वनपुरा थाना सिहानी गेट है. उजिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 01 चोरी की स्कूटी व स्नैचिंग के मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त 1700 नगद बरामद हुए .
गिरफ्तार अभियुक्त विवेक से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि विवेक ने 29 अप्रैल को वैशाली मैट्रो स्टेशन के पास से एक महिला से और 23 अप्रैल को मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास से मोबाइल फोन छीना था जिसे उसने राह चलते व्यक्ति को बेँच दिया था .
—————
/ फरमान अली
You may also like
दतिया: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जहर खाकर दी जान, आज हाेनी थी बेटी की विदाई
छिंदवाड़ा : बोलेरो वाहन के कट से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराई, चपेट में आकर एक राहगीर और महिला यात्री घायल
मैहर : छठी कार्यक्रम से लाैट रहे परिवार की बाेलेराे काे ट्रक ने मारी टक्कर, तीन बच्चाें समेत 8 घायल
यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 167 चालकों का चालान
तुर्की का नहीं, हिमाचल का सेब खाएं भारत के लोग : गिरिराज सिंह