हिसार, 4 जून (Udaipur Kiran) । पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आजाद हिन्द युवा क्लब
किरतान एवं मानवी कुश्ती एकेडमी सलेमगढ़ द्वारा गांव सलेमगढ़ के शमशान भूमि में पौधरोपण
किया गया। इस दौरान पीपल का पेड़ लगाया गया।
क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने बुधवार काे बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा 5 जून को पर्यावरण
दिवस के तौर पर नामित किया गया। आज जिस तरह से निरन्तर गर्मी बढ़ती जा रही है, तापमान
में बढोतरी हो रही है तथा ग्लोबल वार्मिंग अपना असर दिखा रही है तो ऐसे में पौधरोपण
ही विकल्प है जिससे मानव जाति को सुरक्षित बनाए रखा जा सकता है। भविष्य में हमारा पर्यावरण
तेजी से गर्म होगा और इसका अवसर मानव जाति पर पड़ेगा। इसलिए हम सभी को जागरूक होने की
जरूरत हैं। अगर बरसात कम हुई तो पानी की किल्लत बहुत बढ़ जाएगी।
अगर पानी की कीमत बढ़ी
तो इंसान के लिए स्थिति काफी विकट हो जाएगी। आज से ही प्रण लें कि अपने जीवन में कम
से कम 100 पौधे जरूर लगाएंगे। अंधाधुंध पेड़ों की कटाई ना हो और इस पर्यावरण को बचाने
के लिए पौधरोपण पर जोर दिया जाना चाहिए। अपने जीवन में पर्यावरण पर काम जरुर करें अगर
पर्यावरण नहीं होगा ना ऑक्सीजन रहेगी ना पानी रहेगा पानी नहीं होगा तो अनाज कहां से
होगा इसीलिए पर्यावरण को बढ़ाएं जितने ज्यादा पेड़ पौधे लगाओगे तो सब कुछ संतुलन रहेगा।
इस मौके पर मानवी कुश्ती एकेडमी कोच गुरदीप सिंह बैनीवाल, मुकेश कुमारी, सुशील, अभिनव,
हर्श, सुभम, नवनीत, राहुल, नरेश, अनुज, प्रतिक, प्रोमिल आर्य, सोनू, योगेश आदि मौजूद
थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा, पायलट ने हीं बंद किया था फ्यूल स्विच!
अमित शाह के दौरे से पहले गहलोत का बड़ा हमला बोले - "कन्हैयालाल केस में BJP ने किया झूठा प्रचार", BJP पर सस्ती राजनीति का लगाया आरोप
'मेरे पापा ने सोचा कि सिराज 3 छक्के मारकर मैच जितवा देगा', अश्विन ने किया लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में दिलचस्प खुलासा
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
महाराष्ट्र के नासिक में कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, दो घायल