भोपाल, 1 जून . राजधानी भाेपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ी खुर्द नदी में रविवार सुबह डूबने से 20 साल के युवक की मौत हो गई. वह पिता और चाचा सहित दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. तब गहरे पानी में डूबने से उसकी जान चली गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
टीआई आशीष सपरे ने बताया कि 20 वर्षीय दीपक सपेरा नजीराबाद का रहने वाला था. शनिवार को पिता-चाचा और दोस्तों के साथ ईटखेड़ी इलाके में रिश्तेदारी में आया था. रविवार को नहाने के लिए बरखेड़ी खुई नदी पर गया था. नहाते हुए गहरे पानी में जाने से डूब गया. पिता-चाचा ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी की गहराई में जाने से उसकी जान चली गई. गांव वालों की मदद से पुलिस ने शव को बरामद किया. रविवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज