नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों सहित यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में हाल के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2026 में भारत द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया और भारत में राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। नेताओं ने होराइजन-2047 रोडमैप, हिंद-प्रशांत रोडमैप और रक्षा औद्योगिक रोडमैप के अनुरूप भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। दोनों नेता वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए संपर्क में बने रहने और मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए।
————–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
महिला एशिया कप हॉकी में भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, सुपर-4 में बनाई जगह
कच्चे मकान से मुन्नीबाई के परिवार काे मिला छुटकारा, अब पक्के मकान में हो रहा गुजारा
अमेरिकी पुलिस ने महिला अधिकारी को चाकू घोंपकर भाग रहे हमलावर को गोलियों से भूना
बाबा गोरखनाथ न्यास समिति ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
जयपुर सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी के बावजूद फिर बरामद हुए 4 मोबाइल, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था