Next Story
Newszop

मोतिहारी के होटल में शराब पार्टी करते 16 गिरफ्तार

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,16 जून (Udaipur Kiran) । बिहार में कहने को तो शराबबंदी है,लेकिन यहां आये दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है,और जगह जगह शराब की पार्टियां भी खूब हो रही है।ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है,जहां छतौनी थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित दर्शन होटल में पुलिस ने रविवार की देर रात शराब पार्टी करते 16 लोगों को हिरासत में लिया है।

बताया गया कि होटल के बेंक्वेट हाॅल में बाहर से ताला बंद कर अंदर शराब पार्टी किया जा रहा था। पकड़े गये लोगो में ज्यादातर युवा है,जो शराब के फुल नशे में थे।पुलिस ने मौके से विदेशी शराब व बीयर की कई भरी और खाली बोतलें भी बरामद किया हैं।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही होटल के मालिक रामदर्शन सिंह पर 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा करते हुए उसकी संपत्ति की जांच का आदेश दिया है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े 16 लोगो में तीन घोड़ासहन के रहने वाले है,जिसमे एक गौतम नाम का बड़ा शराब कारोबारी भी शामिल है,सभी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है,जिसके बाद और खुलासे भी हो सकते है।

मामले की सूचना फैलते ही मोतिहारी के कई होटल मालिक और मीट की दूकान चलाने वालो में हड़कंप व्याप्त है। पुलिस की इस मामले में अग्रतर कारवाई जारी हैॆ।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now