रियाद (सऊदी अरब), 28 मई . सऊदी अरब ने एलान किया है कि मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा चार जून से शुरू होगी. सऊदी की स्पेस ऑब्जर्वेटरी ने कल बकरीद का चांद देखे जाने की पुष्टि की . इसके बाद हज यात्रा की तारीख घोषित की गई. यह इस्लाम में दूसरा सबसे खास और पाक महीना है. सऊदी अरब की आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के बयान के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तारीख का एलान किया.
एसपीए के अनुसार, सऊदी अरब के हज मंत्री तौफीक अल-रबिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दुनिया भर से 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक देश में आ चुके हैं. पिछले साल 1.8 मिलियन मुसलमानों ने हज में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर सूचना मंत्री अल-दोसरी ने कहा कि रविवार तक बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1,070,000 तक पहुंच गई है. अल-दोसरी ने कहा कि इस्लामी मामलों, दावा और मार्गदर्शन मंत्रालय ने मक्का, मदीना और पवित्र स्थलों में 25,000 से अधिक मस्जिदें तैयार की हैं. पवित्र कुरान की लगभग 2.5 मिलियन प्रतियां वितरित की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इस साल महिला तीर्थयात्रियों का आगमन 53 प्रतिशत और पुरुष तीर्थयात्रियों का 47 प्रतिशत है. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 50,000 से अधिक चिकित्सा और तकनीकी कर्मियों की तैनाती की गई है. हीटस्ट्रोक से निपटने के लिए मक्का शहर और पवित्र स्थलों पर रॉयल कमीशन के निर्देशों के अनुसार व्यवस्था की गई है. किदाना डेवलपमेंट कंपनी के सहयोग से मीना में नए 200 बिस्तरों वाले आपातकालीन अस्पताल को संचालित किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
मोतिहारी में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, चार की मौत; तीन अन्य घायल
PBKS vs RCB, Top 10 Memes: क्वालीफायर-1 के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
इस शुक्रवार बन रहा है दुर्लभ योग, मां लक्ष्मी करेंगी इन राशियों पर विशेष कृपा!
सावरकर पर टिप्पणी शर्मनाक, इंदिरा गांधी की विरासत को कांग्रेस कलंकित कर रही : संजय निरुपम
आईपीएल 2025: आरसीबी नौ साल बाद फ़ाइनल में पहुंची, पंजाब को आठ विकेट से हराया