अमेठी, 3 मई . जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के मवैया गांव में निवास करने वाले वर्मा परिवार की 22 वर्षीय बेटी को गांव के ही कुछ मुस्लिम युवकाें पर भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत गांव के ही 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी हुई है.
इस मामले में शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने रामगंज थाने का घेराव किया. पीड़ित पिता ने बताया कि गांव के ही मोहम्मद शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान पुत्र मोहम्मद नजीर ने मिलकर मेरी बेटी को अगवा कर लिया है. वह पहले भी उससे मिलते थे, इस बात की सूचना हम लोगों को मिली है. मुस्लिम युवकों द्वारा बेटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराते हुए उससे शादी करने का इरादा है. यही नहीं मुझे तो इस बात की भी जानकारी मिली है कि आराेपिताें ने बेटी का पासपोर्ट भी बनवा लिया है. पीड़ित परिजनाें ने बेटी की बरामदगी और आराेपिताें
से परिवार में बहन बेटियों के साथ अनहाेनी की घटना किए जाने की आशंका जताई गई है.
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है. लड़की अपने घर से बाजार सामान लेने गई थी, तब से वह वापस नहीं लाैटी है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर रामगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपिताें की धर पकड़ और लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
—————
/ लोकेश त्रिपाठी
You may also like
Aaj Ka Panchang, 25 May 2025 : आज मास शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...