बीकानेर, 7 नवंबर . भारत स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में स्काउट गाइड के स्टीकर फ्लैग का विमोचन किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के सदस्य सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते है. संगठन का सक्रिय 75वें वर्ष में प्रवेश होना इसके मूलभूत मजबूत आधार को दर्शाता है.
इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्टीकर फ्लैग लगाया गया. इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन (स्काउट) रामजस लिखाला, सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित सहित स्काउट गाइड के अन्य अधिकारी तथा रोवर रेंजर उपस्थित रहे.
इसी श्रृंखला में स्काउट यूनिट लीडर मुकेश कुमार पांडे एवं स्काउट सहायक महेश कुमार के नेतृत्व में रोवर रेंजर ने कलेक्टर परिसर की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों को स्काउट गाइड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही स्टीकर प्रदान कर प्रति व्यक्ति से ₹10 की आर्थिक सहयोग राशि प्राप्त की गई. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय के सयुंक्त निदेशक (कार्मिक) रमेश कुमार हर्ष, उपनिदेशक (खेलकूद) अरविंद व्यास, उपनिदेशक सोनिया शर्मा आदि के स्टीकर फ्लैग लगाए गए.
सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला ने बताया कि भारत स्काउट गाइड द्वारा 7 से 14 नवंबर तक आमजन को स्टिकर फ्लैग बिक्री कर सहयोग राशि प्राप्त की जाएगी. यह राशि भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय आरक्षित कोष में जमा करवा कर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में उपयोग ली जाएगी.
—————
/ राजीव
You may also like
OnePlus Rolls Out OxygenOS 15 for OnePlus 12 Globally: A Bold New UI and Feature Set Redefine the User Experience
गौतम गंभीर की होगी टेस्ट टीम से छूट्टी! न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने ढूंढा उत्तराधिकारी
देवर से मजाक करना भाभी को पड़ा महंगा, देवर ने की थी हत्या
चुनाव प्रबंधन समिति के कंधों पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी : हरीश ठाकुर
छठ पूजा : कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…