-सांसद अनुराग शर्मा ने व्यक्त की संवेदनाएं
झांसी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में बुधवार को सुबह तड़के महानगर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद पुरा में नहर के पास साहू परिवार के तीन मंजिला भवन के बाहर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सांसद अनुराग शर्मा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
थाना क्षेत्र में आजादपुरा में नहर किनारे प्रवीण साहू (27) का तीन मंजिला मकान है. मकान की पाइप लाइन चोक होने के कारण उसको साफ करने के लिए सरिया डाला गया था. इस दौरान छज्जे के ऊपर से सरिया निकल कर सामने से निकल रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और सरिये में तेज करंट दौड़ गया, जिससे प्रवीण भी उसकी चपेट में आ गया. प्रवीण को करंट लगता देख उसकी मां रंजना साहू उम्र 50 और दादी उम्र लगभग 75 साल उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई.
करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को करंट की चपेट में झुलसा देख वहां चीख पुकार मच गई. आनन फानन में तीनों को किसी प्रकार मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरा पुलिस प्रशासन परिवार के साथ है और मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
सांसद ने शोक जताया
इस संबंध में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक बताया. उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस असहनीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई