कानपुर,07 नवम्बर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख समाज को सम्मान बढ़ाया. सिख समाज के लिए किए गए उपकार को चुकाने का वक्त आ गया है. सीसामऊ विधानसभा में सिख समाज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा मतदान करेगा. यह बात गुरूवार को मीडिया से कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने कही.
उन्होंने कहा अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित भारत लाना, करतारपुर कॉरिडोर खोलना, 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के सम्मान में बाल दिवस घोषित करना, दिल्ली के लाल किले में गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस का बड़ा कार्यक्रम गुरमति समागम आयोजित करना, हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सिखों के लिए रोपवे स्थापित करना, सिखों पर किए गए. उपकार के बदले में सिख समाज का कर्तव्य बनता है कि वह भाजपा सीसामाऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को विजयी बनाने में सिख समाज अहम भूमिका अदा करें.
उत्तर प्रदेश के फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा ने कहा गुरु तेग बहादुर साहब ने अपना बलिदान तिलक एवं जनेऊ की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में दिया था. गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार का बलिदान तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए दिया था तो आज सिख समाज को भी तय करना है कि हमें भी अपने गुरुओं का अनुसरण करते हुए औरंगजेब के अनुयायियों का समर्थन करना है या गुरु तेग बहादुर साहब के बलिदान को याद करने वाले नरेंद्र मोदी और योगी के पक्ष में मतदान करना है.
इस चुनाव में हर सिख समाज को स्वयं भी वोट करना है वह अपने घर के 10 मकान आगे पीछे सभी निवास करने वालों से प्रार्थना कर, उनका वोट भारतीय जनता पार्टी को दिलवाना है. इस मौके पर सिमरनजीत सिंह ने भी कहा सिख समाज इस बार शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करेगा. उन्होंने कहा जिनके खिलाफ हमारे गुरुओं ने लड़ाई लड़ी, जिन्होंने हमारे गुरुओं को शहीद किया.
सिख समाज उनके साथ कभी खड़ा नहीं होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह क्षेत्रीय सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, सरदार अजीत सिंह छाबड़ा सरदार रमिंदर सिंह रिंकू सरदार हरमीत सिंह सरदार जयदीप सिंह सरदार गुरप्रीत सिंह सरदार कमलजीत सिंह सरदार कुलबीर सिंह महाजन मनजीत सिंह चड्ढा सरदार गुरविंदर सिंह वासु सरदार अमरजीत सिंह पम्मी मौजूद थे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच कल सुनाएगी फैसला
पीएम मोदी करते हैं गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव : मल्लिकार्जुन खड़गे
ये होते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण, दिखते ही फौरन लें डॉक्टर से परामर्श
'गुजरात स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन' की स्थापना से गुजरात की सेमीकंडक्टर क्षेत्र में लंबी छलांग
एमवीए सत्ता में आई तो महायुति के नेताओं की लूट की होगी जांच : प्रियंका चतुर्वेदी