– केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी पत्नी के साथ खरीदारी करने पहुंचे बाजार
भोपाल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के पांच दिनी त्यौहार की शुरुआत Saturday को धनतेरस के साथ हुई. Madhya Pradesh में धनतेरस पर भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में भीड़ उमड़ी. हर तरह की खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहा. सराफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. इससे पहले महाकाल मंदिर पर धनतेरस पर महापूजा की गई. शाम को भोपाल में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह भी खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे.
इंदौर में धनतेरस पर बाजारों में खूब चहल-पहल रही. बर्तनों से दुकानों की सजावट देखते ही बनती थी. सराफा बाजार भी दुल्हन की तरह सजा-धजा नजर आया. सुबह से ही दुकानें खुल गई और ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. धनतेरस के अवसर पर इंदौर में चार हजार कारें और 11 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर बिके. 500 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की बिक्री हुई. इंदौर में सराफा बाजार में ही करीब दो सौ करोड़ का कारोबार हुआ.
धनतेरस पर राजधानी भोपाल का सराफा बाजार खरीदारों से गुलजार नजर आया. भले ही इस बार सोना और चांदी के भाव ऊंचे रहे, लेकिन ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं दिखी. उलटे, व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ग्राहक लगभग दोगुनी संख्या में बाजार पहुंचे. भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ. जबलपुर में 600 करोड़ की बिक्री हुई. ग्वालियर के सराफा बाजार में भी लोग खरीदारी करने पहुंचे.
भोपाल सराफा बाजार के सचिव अखिलेश मित्तल ने बताया कि इस बार धनतेरस पर मार्केट में जबरदस्त रौनक है. पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा था, लेकिन एक दिन पहले जो थोड़ी गिरावट आई, उससे ग्राहक और ज्यादा संख्या में बाजार पहुंचे. इस बार लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड सबसे ज्यादा है. लोग अब भारी गहनों की जगह ट्रेंडी और चलन में रहने वाली हल्की डिजाइनों को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को लग रहा है कि आगे भाव और बढ़ सकते हैं, इसलिए लोग अभी ही शादियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. बाजार की चाल देखकर कहा जा सकता है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा बिक्री होगी.
वहीं, होलसेल सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार की तरफ से हॉलमार्क ज्वेलरी को अनिवार्य किए जाने के बाद ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है. लोग अब अधिक निश्चिंतता के साथ सोना-चांदी खरीद रहे हैं. इस बार मार्केट में इटालियन और लाइटवेट ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है. खासकर युवा वर्ग अब डिजाइन और क्वालिटी को प्राथमिकता देता है. ग्राहक अब सोने को सिर्फ गहना नहीं बल्कि एक मजबूत निवेश के रूप में देख रहे हैं. बैंक में जो रिटर्न मिलते हैं, उससे कहीं बेहतर रिटर्न उन्हें गोल्ड में दिखता है. कई लोग इस बार सोने की कीमत 1.5 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना को लेकर अभी निवेश कर रहे हैं.
भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ न्यू मार्केट खरीदारी करने पहुंचे. यहां उन्होंने चांदी का सिक्का खरीदा. केन्द्रीय कृषि चौहान ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि धनतेरस के पावन पर्व की सभी देशवासियों को, बहनों-भाइयों को, भांजे-भांजियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! सबके जीवन में धन-धान्य की वर्षा हो, सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आएं, सबके घर खुशियों से भर जाएं, यही प्रार्थना है.
वहीं, Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में अपने निवास पर पूजन किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दीपोत्सव के शुभारंभ पर्व ‘धनतेरस’ पर आज भोपाल निवास में भगवान धन्वंतरि की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के आरोग्य, धनैश्वर्य और कल्याण हेतु प्रार्थना की. भगवान की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे, यही मंगलकामना है. कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने मंडला में सड़क किनारे लगे ठेले वालों से खरीदारी की. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने अपनी पत्नी के साथ बाजार पहुंचकर फुटपाथ पर लगी दुकानों से धनतेरस पर खरीदारी की. इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठे. उन्होंने ग्राहकों सामान तौलकर दिया. साथ ही बताया कि इस दुकान की शुरुआत उनके माता-पिता ने की थी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा से मिला कैप, टेस्ट के बाद अब पर्थ में वनडे डेब्यू, क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात