क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के प्रांत बलोचिस्तान में ईरान की सीमा के पास केच जिले के मांड इलाके में शुक्रवार को हुए एक सशस्त्र हमले में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला कोह-पुशात बाजार में हुआ। सशस्त्र हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर गोलीबारी की। गोलीबारी में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, लेवी बलों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर इलाके को घेर लिया और शवों को पास के एक चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया। मारे गए सुरक्षा कर्मचारियों की पहचान अब्दुल अजीज और जमील अहमद के रूप में हुई है। हमले के समय दोनों सादे कपड़ों में थे। द बलोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, इस हमले की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
डैंडिया लुक में सबसे बड़ा फर्क डालती हैं ये एक्सेसरीज, नंबर 4 पर तो सबकी नज़र टिक जाएगी!
अरविंद अकेला कल्लू ने अदलपुरा शीतला मैया के किए दर्शन
'जनता की आवाज दबाना गलत', नेपाल हिंसा पर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना
हिमाचल प्रदेश : निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा से विजिलेंस ने की पूछताछ, बोले- कांग्रेस झूठे मुकदमों से कर रही परेशान
18 साल बाद 'बिग बॉस' की मेजबानी करते दिखेंगे जॉली 'एलएलबी-3' स्टार अरशद वारसी