हमें खुद को भाजपा कार्यकर्ता कहने व बताने पर होता गर्व : डॉ. आशा खेदड़जिला कार्यालय में हिसार विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजनहिसार, 8 अप्रैल . वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के दम पर देश व प्रदेशों में विकल्प प्रस्तुत किया है. किसी समय कांग्रेस का न तो केन्द्र में विकल्प था और न ही प्रदेशों में था लेकिन आज देखिए कांग्रेस कहां खड़ी है. यह सब भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है.कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में हिसार विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशा खेदङ ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत से पार्टी को सींचा है, जिसकी बदौलत हम आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता में अपने ढंग से काम करने की क्षमता है, कोई कार्यकर्ता नकारा नहीं है. हमें कार्यकर्ता की शक्ति के अनुसार ही उसे काम देना है ताकि वह अपनी उर्जा का सही ढंग से पार्टी के हित में इस्तेमाल कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश का नाम विदेशों में रोशन कर रही है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनियाभर में साख बढ़ी है. पूर्व वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहें, उनकी मेहनत लगातार काम आएगी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का आज कोई मुकाबला नहीं है. उनकी मेहनत व समर्पण का ही परिणाम है कि पहले केन्द्र में, फिर हरियाणा में और अब हिसार सहित अन्य नगर निगमों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐसे कार्यकर्ताओं को नमन है.सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान होता है. भाजपा ने कार्यकर्ताओं को नहीं पहचान दी है और आज हमें यह कहने में गर्व होता है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक के लिए जिला कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु का जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व अन्य पदाधिकारियों ने बुक्के देकर स्वागत किया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मेयर प्रवीण पोपली, कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी सहित सैंकड़ों की संख्या में हिसार विधानसभा के सक्रिए सदस्य मौजूद रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
गोपालगंज में पुजारी की हत्या: पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य
बिहार में दोस्त ने की हत्या, ट्रक से एक्सीडेंट का रूप दिया
पत्नी की शराब की लत से परेशान पति को मिला तलाक, हाई कोर्ट का फैसला
आगरा में दुल्हन की हत्या: दहेज हत्या का आरोप
हरियाणा में भाई ने बहन की चाकू से हत्या की, फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा