मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को तीन दिन पहले बहला फुसला कर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित युवक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है।
थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कक्षा नौ पढ़ने वाली उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम के युवक ने इंस्टग्राम पर उससे दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। बीती 6 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित संजय कुमार अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।
थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित संजय कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आज केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Electricity Bill-क्या आप बिजली के बिल से परेशान है, तो आजमाएं ये टिप्स
IPL 2026: 5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2026 की नीलामी में मचा सकते हैं तहलका
Skin Care Tips- क्या चेहरे की स्किन ढीली हो गए हैं, टाइट बनाने के लिए करें ये काम
कांशीराम के नाम पर सपा-कांग्रेस का छलावा, जातिवादी सोच उजागर : मायावती
लालू प्रसाद यादव राजनीतिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ: नीरज कुमार