गोड्डा, 24 जून (Udaipur Kiran) ।
जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव से एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। विवाहिता का शव गांव के बाहर पहाड़ के पास पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
मृतका की शादी पिछले वर्ष 2023 में गांव के प्रकाश मुर्मू से हुई थी। शादी के एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था कि यह दुखद घटना घट गई। मृतका की मायके पक्ष की ओर से इस मौत को खुदकुशी न मानकर हत्या का शक जताया जा रहा है।
परवती की मां मयबिटी हेंब्रम ने बताया कि उसकी बेटी 19 जून से ही अपने ससुराल से गायब थी। उन्होंने आशंका जताई है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है, जिसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है। बताया कि पूर्व में दोनों के बीच में आए दिन झड़प भी हो रहा था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
You may also like
सीरिया में जिहाद के नाम पर पिता द्वारा की गई दरिंदगी की दिल दहला देने वाली कहानी
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˈ
मेरे अब्बू ने ही अपनी 5 बेटियों को किया गर्भवती! सभी को अपने ही पिता से है एक-एक बच्चाˈ
बीबी की तवियत नहीं थी ठीक तो शख्स ने अपनी ही 5-5 बेटियों के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर हुआ भंडाफोड़ˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब