जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। एक जुलाई की रात से जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जो बुधवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। करौली, दौसा, भरतपुर और अलवर में दो इंच तक वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जैसलमेर को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की है। बुधवार को उदयपुर, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देर रात सीकर और चित्तौड़गढ़ में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को भरतपुर में भारी बारिश के कारण सीएम जनसुनवाई केंद्र में आधा फीट तक पानी भर गया, जिससे फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अलवर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। महिला थाना, हॉस्पिटल, बस स्टैंड और होपसर्कस जैसे क्षेत्रों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। कई वाहन जलभराव में फंस गए। पिछले 24 घंटों में जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई। अलवर में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है और बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब राजस्थान के करीब पहुंच चुका है। मंगलवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.9 डिग्री रहा। भीलवाड़ा में अधिकतम 32 और न्यूनतम 26 डिग्री, जबकि अलवर में 31 डिग्री अधिकतम और 24.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम 27.7 डिग्री रहा। पिलानी में 33.3 डिग्री अधिकतम और 26.2 डिग्री न्यूनतम, सीकर में 32.5 डिग्री अधिकतम और 24.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
इसी प्रकार कोटा में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम 26.9 डिग्री रहा, जबकि चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री अधिकतम और 25.8 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया। उदयपुर में 31.4 डिग्री अधिकतम और 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। बाड़मेर और जैसलमेर क्रमशः 37.4 और 37.6 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म जिलों में रहे, जिनका न्यूनतम तापमान क्रमशः 28.5 और 27.7 डिग्री रहा। जोधपुर में अधिकतम 35.3 और न्यूनतम 27.1 डिग्री, जबकि बीकानेर में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 40.1 डिग्री और न्यूनतम 29.6 डिग्री रहा। चूरू में 36.2 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम, गंगानगर में 39.3 डिग्री अधिकतम और 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। नागौर में 35.5 और 28.1 डिग्री, तथा फतेहपुर में 34.6 और 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। करौली में सबसे कम अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा। दौसा में 30.2 अधिकतम और 25.7 न्यूनतम, प्रतापगढ़ में 28.1 अधिकतम और 24.3 न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 27.3 डिग्री रहा, जबकि पाली में अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
गुरुग्राम के राष्ट्रीय सम्मेलन में इंदौर का स्वच्छता मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
वाराणसी : मिर्जामुराद में छात्रा की निर्मम हत्या करने वाला प्रेमी मुठभेड़ में गिरफ्तार
'इंडी' गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करती है : गौरव वल्लभ
बिहार में 'काम की राजनीति' को बढ़ावा देना चाहती है 'आप' : अनुराग ढांडा
ENG vs IND 2nd Test: भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, तो दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड 510 रनों से पीछे