–पति को खुदकुशी के लिए उकसाने की आरोपित साधना देवी की सशर्त जमानत मंजूर
प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पति को खुदकुशी के लिए मजबूर कर उकसाने की आरोपित विंध्याचल, मिर्जापुर की साधना देवी की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। वह 18 मई 25 से जेल में बंद हैं।
यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने याची अधिवक्ता दिव्यांशु तिवारी व शैलेश कुमार उपाध्याय को सुनकर दिया है। तर्क था कि सुसाइड नोट में याची पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, बल्कि कहा गया है कि मेरी पत्नी को कोई आरोप न लगाये। खुदकुशी के लिए उकसाने का कोई साक्ष्य नहीं है। परेशान करना खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं माना जा सकता।
यह भी तर्क दिया गया कि याची को झूठा फंसाया गया है। एफआईआर भी घटना के दस दिन बाद लिखी गई है। सुसाइड नोट मृतक की पैंट की जेब से बरामद किया गया है। याची के खिलाफ अन्य कोई आपराधिक केस नहीं है। कोर्ट ने व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर संतुष्ट होने पर रिहाई का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
भगवंत मान की सरकार ने पंजाब को दोनों हाथों से लूटा: सिरसा
यादों में मेजर वालिया : 'रैंबो' की अमर गाथा, जिसने भारत माता के लिए सबकुछ किया कुर्बान
Government Job: जूनियर एक्जीक्यूटिव के 976 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
तेलंगाना के कामारेड्डी और मेडक में बारिश से हाहाकार, 50 साल का टूटा रिकॉर्ड
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट`