झज्जर, 7 अप्रैल . मध्य प्रदेश के इटारसी में तैनात ब्रिगेडियर संजय छिकारा का सोमवार को उनके पैतृक गांव कानोन्दा में इलाके के पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने भव्य अभिनंदन किया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर संजय ने युवाओं को सेना में बढ़ चढ़कर भर्ती होने की प्रेरणा दी.
गांव कानोन्दा के स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेंद्र छिकारा के पुत्र ब्रिगेडियर संजय छिकारा सोमवार को सबसे पहले अपने गांव के शहीदी पार्क पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से इलाके के पूर्व सैनिक पूर्ण सम्मान के साथ उन्हें गांव के मेन बस स्टैंड ले गए. जहां से ब्रिगेडियर संजय को गांव के लोग ढोल बाजे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गांव की बड़ी चौपाल में ले गए.
चौपाल में त्रिवेणी संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा और अन्य ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर संजय ने युवाओं को बढ़-चढ़कर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. संजय छिकारा वर्ष 1991 में सेना में भर्ती हुए और फिलहाल 33वें वर्ष सेना में ब्रिगेडियर का दायित्व निभाते हुए राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित सैनिक छावनी में कमांडेंट के रूप में तैनात हैं. वह सेना के ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन पराक्रम, और ऑपरेशन रक्षा में भी शामिल रहे.
अभिनंदन समारोह का आयोजन अमित छिकारा ने किया. समारोह में ब्रिगेडियर संजय का अभिनंदन करने वालों में त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के संस्थापक सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह कादयान, कानोन्दा गांव के सरपंच विक्की, पूर्व सरपंच अशोक, बलजीत आर्य, हरबीर आर्य, मास्टर अमित, मास्टर पुरुषोत्तम, सत्ते प्रधान, अनिल प्रधान, मिंटा नंबरदार, सुमित, साहिल और सावन छिकारा भी शामिल रहे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ⁃⁃
सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव
अमेरिकी शुल्क नीति पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
विदर्भ में अभी और बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग