पति ने चरित्र संदेह में कुंडी मारकर किया था कत्ल
जींद, 6 अप्रैल . चरित्र संदेह के शक में पत्नी के सिर में पत्थर की कुंडी मार हत्या करने के मामले में शहर थाना नरवाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी अमित भाटिया ने आरोपित पति की जल्द गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीम को जिम्मेदारी दी है ताकि जल्द से जल्द उसे पकड़ा जाए. आरोपित पत्नी की हत्या के बाद घर की दीवार पर दो लोगों के नाम लिख कर गया है और चेतावनी दी है कि अब हत्या की इनकी बारी है. आरोपित फिर से वारदात को अंजाम न दे, इसलिए पुलिस आरोपित के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सूरज ने अपनी पत्नी नेहा के सिर में चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी के साथ एक दर्जन से ज्यादा वार कर मौत के घाट उतार दिया था. जब सूरज नेहा को मार रहा थाए तब उसके चार बच्चे भी वहीं मौजूद थे. सूरज को शक था कि उसकी पत्नी नेहा का किसी दूसरे के साथ अफेयर है और इसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. कुछ दिन पहले सूरज ने पत्नी के साथ मारपीट की थी. जिससे नेहा अपने मायके चली गई थी.
इसके बाद सूरज ने नेहा को मारने की योजना बनाई और उसके ससुराल में फोन कर नेहा को घर भेजने के लिए गिड़गिड़ाने लगा. ससुराल के लोगों ने सोचा कि सूरज सुधर जाएगा और अब झगड़ा नहीं करेगा. इसलिए शुक्रवार शाम को ही नेहा मायके से ससुराल वापस आई थी. रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सूरज ने नेहा की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने पर शनिवार को डीएसपी अमित भाटिया, शहर थाना एसएचओ ईश्वर सिंह व फोरेंसिक लैब टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया गया. वहीं पुलिस ने मृतका नेहा की हत्या करने पर उसकी बहन रिंकी की शिकायत पर सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी.
इंदिरा कालोनी वासी मृतका नेहा की बहन रिंकी ने बताया कि उसकी बहन शहर के सेंट मेरी स्कूल में स्वीपर के पद पर नौकरी करती थी. नेहा के चार बच्चे बड़ी लड़की 10 वर्षीय आयशा, आठ वर्षीय टीनू, छह वर्षीय अर्पिता, पांच वर्षीय आर्यन जहां वह नौकरी करती थी, वहां पढ़ाई करते थे. उसने बताया कि उसका जीजा सूरज इतना शक करता था कि अगर नेहा अपने भाई से भी फोन पर बात करती तो उसे भी गलत नजर से देखता था.
इसी के चलते वह अक्सर झगड़ा रखता था और मार पिटाई भी करता था. उन्होंने बताया कि सूरज ने नेहा की हत्या करने के बाद दीवार पर चाक से यह लिख दिया था कि अब सूरज और सोनू की बारी है. यह दोनों युवक नेहा के साथ स्कूल में नौकरी करते है. रविवार को डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए टीम उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
ये 6 चीजें कान में डालने से तुरंत गायब हो जाता है कान का दर्द', देखें पूरी लिस्ट ⁃⁃
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर ⁃⁃
हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा ⁃⁃
लहसुन छीलने का ऐसा तरीका पहले नहीं देखा होगा, एक बार में ही निकल जाएंगे सारे छिलके ⁃⁃
चहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए बेस्ट है कटोरी वैक्स', जाने इसे घर बनाने और लगाने का तरीका ⁃⁃