नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर की गई नई घोषणाओं का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। शुरुआती घंटे में कारोबारी सतर्क मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में कुछ देर के लिए तेजी भी आई, लेकिन थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव बनता हुआ नजर आने लगा। सुबह 10 बजे तक कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की मजबूती और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
आज प्रातः 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा, एटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 3.67 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, सन फार्मास्यूटिकल्स और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 5.42 प्रतिशत से लेकर 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,436 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,501 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 935 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 55.47 अंक की कमजोरी के साथ 83,387.03 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 15.53 अंक की तेजी के साथ 83,458.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 33.45 अंक टूट कर 25,427.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,495.90 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 25,424.15 अंक तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 4 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,457.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 9.61 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83,442.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 0.30 अंक यानी 0.001 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 25,461.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
Rajasthan: दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा एक महीने में तीन चोरियों से हुए परेशान, पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी
राजस्थान में बिजली संकट से मिलेगी राहत! उपभोक्ताओं को अब 24x7 निर्बाध बिजली सप्लाई देने की तैयारी में सरकार, जाने क्या है प्लान
Busy लाइफस्टाइल में भी रखें बालों का ख्याल! जानिए पुरुषों के लिए टाइम-सेविंग हेयर केयर रूटीन
Mobile Heating Solution: मोबाइल के कवर में क्या आप भी रखते हैं पैसे? तो जरूर पढ़ लें ये खबर
राजगढ़ः युवक की मौत के मामले में पांच पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज, चार गिरफ्तार