प्रयागराज, 02 मई . नगर में स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सार्थक यादव (97.82þ) को इस वर्ष का “मानस मेमोरियल अवार्ड” प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार ने विद्यालय में आयोजित समारोह में कक्षा 5 के टॉपर सार्थक यादव को दस हज़ार रुपए का फिक्स डिपॉजिट, ट्रॉफ़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार सिंह और बहरिया ब्लॉक की पीटीआई तथा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री श्रीमती संगीता सिंह का मानस इकलौता पुत्र था. उसी की पुण्य स्मृति में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु यह पुरस्कार मानस के परिजनों की तरफ से प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है.
शुक्रवार को सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुरस्कार देते समय अवॉर्ड डे के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, प्राचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा, हेड मास्टर फादर मेल्विन पेस, मानस के माता-पिता और मामा डॉ. अनिल सिंह भदौरिया उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा सार्थक यादव के माता-पिता उपस्थित थे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station 〥
बगल में सोती रही पत्नी… कलयुगी पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी 〥
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' 〥
राजस्थान में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, CM ने योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
26 साल पहले आज ही का वो दिन जब शुरू हुई थी भारत-पाकिस्तान की जंग, क्या होगा एक और युद्ध?