बेंगलुरु, 03 जून . कन्नड़ भाषा के खिलाफ अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगने वाले कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज में रुकावटें आ गई हैं. उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ. उनके इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी. इसके खिलाफ हासन ने हाई कोर्ट का रुख किया, लेकिन अब अदालत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है.
फिल्म के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर कमल हासन की याचिका पर आज हाई कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यदि आप माफी मांग लें, तो कोई समस्या नहीं होगी. बिना माफी मांगे सुरक्षा की मांग करना उचित नहीं है. जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने माफी मांगने से हासन के इनकार करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे जनभावनाएं आहत हुई. किसी भी नागरिक के पास किसी की भी भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं. कमल हासन के वकीलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए दोपहर 2.30 बजे तक की समय सीमा दी गई है.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम मचा रही धूम! हर महीने ₹5500 की पक्की कमाई, 5 साल बाद मिलेगा इतना पैसा
"सरकार ने वोट लूटने के लिए अधिकारियों का इस्तेमाल किया", अखिलेश ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकताˈ ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
अमेरिकी टैरिफ को PM Modi का जवाब, टेक्नोलॉजी बनेगी भारत की 'ताकत'
पाकिस्तान से एक दिन में 300 परिवार और 350 कैदी अफगानिस्तान भेजे गए