बेंगलुरु, 03 जून . कन्नड़ भाषा के खिलाफ अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगने वाले कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज में रुकावटें आ गई हैं. उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ. उनके इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी. इसके खिलाफ हासन ने हाई कोर्ट का रुख किया, लेकिन अब अदालत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है.
फिल्म के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर कमल हासन की याचिका पर आज हाई कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यदि आप माफी मांग लें, तो कोई समस्या नहीं होगी. बिना माफी मांगे सुरक्षा की मांग करना उचित नहीं है. जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने माफी मांगने से हासन के इनकार करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे जनभावनाएं आहत हुई. किसी भी नागरिक के पास किसी की भी भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं. कमल हासन के वकीलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए दोपहर 2.30 बजे तक की समय सीमा दी गई है.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
एयरटेल के 36 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा 17,000 रुपए मूल्य का एआई परप्लेक्सिटी प्रो टूल
मिस ब्रिगेंजा 'कुछ कुछ होता है' के मिस्टर मल्होत्रा को जीवनसाथी नहीं चुनेंगी: अनुपम खेर
शिवपुरी में मगरमच्छ बना खिलौना, गोद में उठाकर लोगों ने खिंचवाई फोटो
चंदन मिश्रा पर अस्पताल में घुसकर गोलीबारी चिंतनीय, अपराधियों का डर खत्म: मृत्युंजय तिवारी
Aadhaar Card: अपडेट होने के कितने दिन बाद आपके घर पहुंच जाता हैं आधार कार्ड, जान ले आप भी