समस्तीपुर 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन पर अवध असम व पवन एक्सप्रेस के ठहराव एवं बरौनी हाजीपुर भाया समस्तीपुर के बीच तीन जोड़ी मेमु ट्रेनों का नियमित परिचालन की मांग की है।
इस संदर्भ में मंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने इस रेलखंड को अति महत्वपूर्ण व व्यस्ततम बताते हुए जनहित में मांग को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 20 किमी एवं ढोली स्टेशन की दूरी लगभग 15 किमी है।
पूसा स्टेशन से आसपास के 50 से अधिक गांव के लोगों को दैनिक कार्यो के लिए रेल मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन इस पूसा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इसके लिए अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के अप-डाउन के ठहराव पूसा स्टेशन पर अति महत्वपूर्ण है।बता दें कि पूसा स्टेशन से 11 किमी. की दूरी पर डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, व भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, क्षेत्रीय स्टेशन, पूसा, करीब 8 किमी पर बोरोलॉग इन्स्टीच्यूट फॉर साउथ एशिया (बीसा) के अलावा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली, समस्तीपुर, केन्द्रीय विद्यालय, राज्य का एकलौता सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, समेत करीब दर्जन भर संस्थान अवस्थित है। जहां राष्ट्रीय स्तर के लोगों का आना जाना लगा रहता है। इन सभी संस्थान से जुड़े लोगों के लिए खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन सबसे नजदीकी स्टेशन है।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
You may also like
Kia Seltos 2025 Review: क्या यह SUV वाकई आपकी फैमिली के लिए बेस्ट है?
मजेदार जोक्स: तुम्हें मेरी किस बात से सबसे ज़्यादा प्यार है?
आरक्षण मुद्दे के समाधान के लिए संविधान संशोधन जरूरी : शरद पवार
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश, संजय निषाद बोले, 'इन्हें समाज के पिछड़ों की फिक्र नहीं'
सीएम भूपेंद्र पटेल ने गलतेश्वर महादेव के दर्शन कर जन सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना