रेवाड़ी, 2 जून . रेवाड़ी के सेक्टर तीन में सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम ने अवैध कब्जों को लेकर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर ने वहां पर बनाई गई अवैध झुग्गियों को तोड़कर हटा दिया. जिस कारण वहां रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. झुग्गी वालों का आरोप है कि उन्हें सामान हटाने के लिए उचित समय नहीं दिया गया.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम सोमवार को जैसे ही सैक्टर तीन स्थित झुग्गियों को तोड़ने पहुंची वहां पर रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने भाग-भाग कर अपना सामान निकाला. कुछ ही समय बाद सामान को हटाते हुए जमीन को खाली करवा दिया गया. झुग्गी में रहने वाली महिला ने बताया कि केवल एक दिन के नोटिस पर अफसरों ने सामान तोड़ दिया.
उन्होंने दो-तीन दिन का समय उनसे मांगा था लेकिन टीम अचानक से पहुंच गई और सारा घरेलू सामान तोड़ दिया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) के एसडीओ ने बताया कि झुग्गी वालों को अवैध कब्जा हटाने को लेकर कई बार समझाया जा चुका है लेकिन वे नहीं माने तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
Lava Blaze Dragon 5G: मात्र इतनी कीमत में मिलेगा 5G, स्टाइल और स्पीड का जबरदस्त कॉम्बो!
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन˚
Artificial Blood: क्या है आर्टिफिशल ब्लड , डॉक्टर्स कैसे करेंगे इसका इस्तेमाल?
99 रन की दहलीज़ और ये बॉलर! जानिए वो रहस्य जिसने बल्लेबाज़ों का करियर बिगाड़ा