रेवाड़ी, 2 जून . रेवाड़ी के सेक्टर तीन में सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम ने अवैध कब्जों को लेकर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर ने वहां पर बनाई गई अवैध झुग्गियों को तोड़कर हटा दिया. जिस कारण वहां रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. झुग्गी वालों का आरोप है कि उन्हें सामान हटाने के लिए उचित समय नहीं दिया गया.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम सोमवार को जैसे ही सैक्टर तीन स्थित झुग्गियों को तोड़ने पहुंची वहां पर रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने भाग-भाग कर अपना सामान निकाला. कुछ ही समय बाद सामान को हटाते हुए जमीन को खाली करवा दिया गया. झुग्गी में रहने वाली महिला ने बताया कि केवल एक दिन के नोटिस पर अफसरों ने सामान तोड़ दिया.
उन्होंने दो-तीन दिन का समय उनसे मांगा था लेकिन टीम अचानक से पहुंच गई और सारा घरेलू सामान तोड़ दिया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) के एसडीओ ने बताया कि झुग्गी वालों को अवैध कब्जा हटाने को लेकर कई बार समझाया जा चुका है लेकिन वे नहीं माने तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारतˈ में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
मुंबई में 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत, पीएम मोदी से प्रभावित हुए देश-विदेश के छात्र
Asia Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर हैं सवाल! हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के बाद यह दो खिलाड़ी भी पहुंचे CoE
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई हीˈ उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
मप्र के इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि, 'मुस्कान' संकुल संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मानित