हरिद्वार, 21 अप्रैल . देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के मध्य खेला गया. फाइनल मैच नॉर्थ जोन ने 7 विकेट से जीता.
सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. आलोक रंजन ने 30 गेंदों में 2 चौकों, 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 40 रन, अनूप कपूर ने 26 गेंदों पर 4 चौकों, 1 छक्के की मदद से 30 रन का योगदान किया.
नॉर्थ जोन की गेंदबाजी में कप्तान अजीत चंदेला ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, अमरदीप सोनकर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने 17.1 ओवर में 3 विकट खोकर मैच जीत लिया. देहरादून के विजय सिंह ने 45 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच जीता.
इस प्रकार से नॉर्थ जोन ने सेंट्रल जोन को हराकर फाइनल मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. मैन ऑफ द सीरीज सबसे अधिक रन और शतक मारने वाले जतिन सक्सेना को दिया गया.
इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिटायर्ड खिलाडि़यों के लिए वेटरन क्रिकेट अच्छा मंच है. उम्र दराज खिलाडि़यों को एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. आयोजक समिति ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में अच्छे 15 खिलाडि़यों का चयन कर दुबई में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने के लिए भेजा जाएगा.
आयोजन समिति के सुभाष गुप्ता, प्रवीण त्यागी, कैप्टन जावेद नदीम, अमन, एस कानन, बिंदिया चौहान,राजीव त्यागी, संजय कुमार, अरविंद खनेजा, विशालमूर्ति भट्ट, तेजवीर सिंह, कॉमेंटेटर सुशील दोषी, नीरज दत्त, कन्हैया लाल, सुरेश गोस्वामी, अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान उपस्थित रहे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कैसे पहचानें असली और नकली 500 रुपये के नोट
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी…
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें ι
केरल में प्रेमी की हत्या के मामले में युवती को फांसी की सजा
Gwyneth Paltrow ने Timothée Chalamet की तारीफ की, साझा की अपनी सोच