साउथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है, जो अपने अलग और दमदार निर्देशन शैली के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में राम चरण पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. यह फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई केमिस्ट्री लेकर आ रही है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
अब हाल ही में ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट रिलीज़ किया गया है, जिसमें राम चरण का जबरदस्त और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है. फर्स्ट शॉट में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, लुक और इंटेंस एटीट्यूड ने फैंस के दिल जीत लिए हैं. फिल्म की कहानी और विजुअल्स भी टीज़र से काफी दमदार नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि ‘पेड्डी’ एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी क्षमता रखती है.
बीते दिन रामनवमी के खास मौके पर निर्माताओं ने हिंदी को छोड़कर बाकी सभी भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज किया था. अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए हिंदी वर्जन का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘पेड्डी’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे पांच प्रमुख भारतीय भाषाओं—हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का स्केल और प्रोडक्शन वैल्यू इसे एक मेगा प्रोजेक्ट बनाते हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, और टीज़र से साफ है कि यह न सिर्फ राम चरण के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक बड़ा मोमेंट साबित हो सकती है.————————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
भाजपा एक दल नहीं बल्कि एक विचार है: धर्मपाल सिंह
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों काे कुचला, दोनों की मौत
बारादरी के आयोजन में गीत, कविता, दोहे के माध्यम से याद किए गए राम
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकराई, पिता-पुत्री की मौत, 8 घायल
सब्जी दुकानदार के साथ बैंक भी किए था नाले व सड़क पर अतिक्रमण