सोनीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के सोनीपत
जिले में नेशनल हाईवे-334 बी पर बुधवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की
मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गांव पलड़ी कलां और खेवड़ा
के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर
मार दी.
पुलिस
के अनुसार, मृतक और घायल सभी सब्जी व्यापारी थे, जो बागपत जिले के गांव दोझा से सब्जी
लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे. रास्ते में पिकअप का टायर अचानक पंक्चर हो
गया. चालक ललित टायर ठीक कराने चला गया, जबकि अन्य साथी गाड़ी में बैठे रहे. इसी दौरान
पीछे से आ रहे कैंटर ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर
इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे युवक बुरी तरह फंस गए. हादसे
में गांव दोझा निवासी साकिब (18) और अक्षय (16) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रोजुद्दीन,
कशिक, अरुण, आसिफ और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए.
टक्कर
की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों
की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया. वहां से हालत गंभीर होने
पर सभी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.
घटना
की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक
अस्पताल भेज दिया.
हादसे
के बाद आरोपित कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन की पहचान कर आरोपित की
तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना
जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Petrol-Diesel Price: करवा चौथ पर भी नहीं मिली उपभोक्ताओं को राहत, आज ये हैं कीमतें
बिहार चुनाव 2025: एकमा में राजनीतिक हलचल तेज, जातीय समीकरण पड़ेंगे भारी या विकास की राह चुनेंगे मतदाता?
अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा
बैतूल में RSS प्रचारक की पिटाई से मचा बवाल, हजारों लोग सड़क पर उतरे… पांच गिरफ्तार
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर निर्जला व्रत के पारण में सबसे पहले खाएं ये चीजें, बेहद शुभ होने के साथ ही हैं हेल्दी