बरेली, 21 जून (Udaipur Kiran) । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 12 जून को छात्र से हुई बाइक और मोबाइल लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा शनिवार को कर दिया है। वारदात में शामिल तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
हाफिजगंज के जासपुर गांव निवासी श्यामाचरण के नाती जतिन 12 जून को बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर बाइक और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
हाफिजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात शुक्रवार की रात पुलिस गुलड़िया मोड़ पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी के पैर में गोली लग गई, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। उसका साथी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान तीसरा आरोपी प्रशांत पटेल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि तीनों बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पुन्नापुर गांव के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी के खिलाफ पहले से हत्या, लूट और अवैध हथियार जैसी गंभीर धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। घायल बदमाश का इलाज पुलिस निगरानी में अस्पताल में चल रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
————
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
सबालेंका ने मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, यूएस ओपन की तैयारी के लिए आराम को दी प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव में लेंगे भाग
आज किन मूलांकों को मिलेगा भाग्य का साथ और कौन हो सकता है आर्थिक धोखे का शिकार, अंक ज्योतिष के अनुसार जाने कैसा रहेगा दिन ?
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में वनराज शाह नहीं बनेंगे रोनित रॉय, एंट्री की खबरों पर खुद बोले- पूरी तरह से झूठ है
हितों की बात करे भारत