-आठ माह से वीरान पड़ी है टूटी सडक़, नहीं ले रहा कोई सुध
-नए डीसी ने भी किए थे दावे पर धरातल पर काम जीरो
गुरुग्राम, 6 अप्रैल . विकास के लाख दावों के बीच शासन-प्रशासन की उदासीनता का बड़ा उदाहरण देखना है तो चले आईये धनकोट गांव के पास. यहां पिछले आठ महीने से टूटी हुई सडक़ पर आवाजाही बंद है, लेकिन किसी ने इसे बनाने की जहमत नहीं उठाई. नए डीसी ने पद संभालने के कुछ दिन बाद ही इस सडक़ को जल्द बनाने की बात कही थी, लेकिन परिणाम जीरो है. कैबिनेट मंत्री ने भी मौका मुआयना किया था, हुआ कुछ भी नहीं. रविवार को गुडग़ांव आरडब्ल्यू फेडरेशन के आह्वान पर गुडग़ांव ग्रीन सोसायटी, सनसिटी एवेन्यू, रॉफ आल्यास, रिद्धि सिद्धि और धनकोट गांव के लोगों ने रविवार को रोष प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि गुरुग्राम से झज्जर रोड पर धनकोट की तरफ से पुलिस चौकी से द्वारका एक्सप्रेस-वे की तरफ की लेन पूरी तरह से टूटी हुई है. यहां कई फुट बारिश का पानी जमा होता था. इस कारण सडक़ बदहाल हो चुकी है. सडक़ तो एक साल से भी ज्यादा समय से टूटी है, लेकिन पिछले आठ महीने से यह सडक़ पूरी तरह से बंद पड़ी है. कोई आवाजाही इस पर नहीं हो रही. इस रोड से समस्त हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के हजारों वाहनों का रोज आना-जाना होता है. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर भी जाने का ये ही एक मात्र रास्ता है. आसपास की सोसायटियों में रहने वाले हजारों लोग भी इससे होने वाले वायु प्रदूषण से परेशान हैं.
लोगों ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे से लेकर धनकोट तक के इस छोटे से टुकड़े की ग्रीन बेल्ट पर भी अवैध कब्जे कर लिए गए हैं. धनकोट गांव में भी सडक़ का बुरा हाल है. रोज लोगों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है. धनकोट गांव में नहर पर तंग पुल है, जिसके कारण लम्बा जाम लग जाता है. रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप से संदीप फोगाट, प्रताप सिंह यादव, हुकम सिंह, आनंद सिंह दराल, सौबीर सिंह, जगपाल राठी, राजेश वर्मा, राजेश बाल्मीकि धनकोट, कपिल शर्मा, अरुण सैनी, डॉक्टर सुरेंदर अरोड़ा, विनय तोमर आदि ने सरकार, प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस रोड को नया बनवाकर यहां पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं. अवैध कब्जे हटवाए जाएं. बरसाती नाले का निर्माण किया जाए. धनकोट नहर पुल को चौैड़ा किया जाए. गुरुग्राम का यह एंट्री प्वायंट है, इसलिए यहां प्रवेश द्वार भी बनाया जाए.
You may also like
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट – वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल ⁃⁃
MI vs RCB Head To Head Record: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
MI vs RCB Probable Playing XI: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
अररिया के झमटा में आगजनी में एक दर्जन से अधिक घर जलकर हुए राख
लोहे की कढ़ाही में भूलकर भी न पकाएं ये चीजें.. लाभ की जगह होगा नुकसान ⁃⁃