मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में जमात-ए-इस्लामी की बड़ी जीत से क्या संकेत?
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12वीं बोर्ड के टॉपर 7832 विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी का उपहार
Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पहले मैच में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, यूएई को दी शिकस्त
पद्मश्री श्रीनाथ खंडेलवाल की दुखद कहानी: परिवार की अनदेखी और अंतिम संस्कार की विडंबना
राजस्थान में विकास की नई पहचान! तैयार हुआ दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज, जल्द प्रधानमंत्री कर सकते है जनता को समर्पित