कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में दशहरा खत्म होते ही फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गुरुवार को विजयादशमी की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी. Saturday को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इस बीच, Jharkhand के तेनुघाट जलाशय से दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डिवीसी) ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में नए सिरे से जलजमाव और बाढ़ की आशंका गहराने लगी है.
इससे पहले दुर्गा पूजा से ठीक पहले लगातार हुई भारी बारिश और डिवीसी से छोड़े गए पानी के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ चुकी थी. Chief Minister ममता बनर्जी ने उस बाढ़ के लिए डिवीसी को जिम्मेदार ठहराया था. अब दशहरा खत्म होते ही फिर उसी तरह की स्थिति बनने का खतरा पैदा हो गया है.
डिवीसी और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शाम लगभग सात बजे Jharkhand के तेनुघाट जलाशय से करीब 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक जलाशय का जलस्तर 860 फुट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है. यही पानी पंंचेत तक पहुंच रहा है. देर रात तक मैथन और पंंचेत जलाशयों से भी 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना जताई गई है.
इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निम्न दबाव के कारण एकादशी और द्वादशी के दिन भी बारिश होगी. ऐसे में लक्ष्मी पूजा से पहले ही दक्षिण बंगाल के विस्तृत क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने का खतरा और बढ़ गया है. Jharkhand और Bihar में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसका सीधा असर बंगाल के जिलों पर पड़ सकता है.
पिछली बार की तबाही अभी पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बीच नई आशंका खड़ी हो गई है. प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है कि डिवीसी से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण कुछ लोगों को घर छोड़ना पड़ सकता है. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. आधिकारिक छुट्टी के बावजूद सचिवालय से हालात पर निगरानी बनी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग को ऐसी स्थिति में तत्काल कदम उठाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा
उल्टी पड़ी Gold की चाल, हाई 'तेवर' वाले सोने को नहीं मिल रहा भाव, जानिए दीवाली पर सस्ता या महंगा होगा सोना ?